कभी बादशाह कभी इक्का तो कभी गुलामबिहार कांग्रेस की तस्वीर की क्या है कहानी

Bihar Politics News: कोई तस्वीर केवल तस्वीर भर नहीं होती, वह अपने आप में एक कहानी कहती है. तस्वीर में व्यक्ति के हाव-भाव वह सब कुछ बयां कर जाते हैं जो जुबां के जरिये न तो व्यक्त कर पाते हैं और न ही हम और आप सीधे तौर पर समझ ही पाते हैं. ऐसी ही तस्वीर बिहार की सियासत से जुड़ी है और यह कांग्रेस पार्टी के अंदरखाने की कहानी का जाती है.

कभी बादशाह कभी इक्का तो कभी गुलामबिहार कांग्रेस की तस्वीर की क्या है कहानी