क्या आपने कभी देखी है उड़न गिलहरी 60 मीटर तक भर लेती है उड़ान
Wildlife News : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित सीतामाता अभ्यारण्य से खुश खबर सामने आई है। यहां उड़न गिलहरियों की संख्या बढ़ गई है। यह गिलहरी महुए के पेड़ पर रहती है। यह रात को ही अपने घरौंदे से बाहर निकलती है. जानें क्या होती है इसकी खासियत.
