बिहार में 9 करोड़ लोगों के दाना-पानी पर खतरा! 55 हजार PDS विक्रेता हड़ताल पर
बिहार में 9 करोड़ लोगों के दाना-पानी पर खतरा! 55 हजार PDS विक्रेता हड़ताल पर
Bihar News: बिहार के 55 हजार से अधिक जन वितरण प्रणाली के विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं. वे अपनी पोस मशीन भी बंद रखेंगे. बता दें कि जन वितरण विक्रेता अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में डेढ़ करोड़ परिवार और करीब 9 करोड़ व्यक्ति पी़डीएस सिस्टम से जुड़े हैं.