आज की टॉप खबरें: नेपाल में सुशीला राज! बहराइच में भेड़िए का हमला हरियाणा में जेल भेजे गए इंस्पेक्टर

Today News in Hindi: आज नेपाल में सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की मुखिया बनाए जाने पर सहमति बन गई, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए ने एक बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. वन विभाग ने भेड़िए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए और उसकी तलाश शुरू कर दी. बिहार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ का एक एआई से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसके बाद बीजेपी ने प्रधानमंत्री के अपमान का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को घेर लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली कर्ज की हत्या के एक दिन बाद एफबीआई ने हत्यारे को गिरफ्तार करने का दावा किया. बिहार के सहरसा में कम वेतन मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को घेर लिया और उनकी गाड़ी के आगे लेट गए, जिससे वहाँ हंगामा खड़ा हो गया. अंततः सुरक्षाकर्मियों ने सफाईकर्मियों को हटाकर मंत्री को वहाँ से निकलने में मदद की.हरियाणा के कैथल में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गवाही के लिए बार-बार गैर हाजिर रहने पर जेल भेज दिया गया. दिल्ली और मुंबई की कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे कोर्ट को खाली कराया गया. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और हापुड़ में दो गुटों के बीच मारपीट हुई. गाजियाबाद में एक बदमाश को जिला बदर किया गया. आगरा में आबकारी विभाग की टीम पर हमला हुआ जब वे एक कैंटीन में अवैध शराब परोसने की जांच कर रहे थे.राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच रायबरेली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान बहस हो गई. गुजरात के अहमदाबाद में कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर में वीआइपी दर्शन की सुविधा बंद कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट की पावर मैनेजमेंट कमिटी ने सुरक्षा चिंताओं के कारण यह फैसला लिया है.गुजरात के कांडला एअरपोर्ट पर स्पाइसजेट फ्लाइट का एक पहिया टेक ऑफ के दौरान रनवे पर गिर गया, लेकिन पायलट ने उड़ान जारी रखी और मुंबई एअरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर बैन को लेकर कहा कि साफ हवा का हक पूरे देश के लिए होना चाहिए.उत्तर प्रदेश के बागपत और फिरोज़ाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छेड़छाड़ और पशु तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया. लखीमपुर खीरी में एक दारोगा को मोटरसाइकिल से जाते समय एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक लड़के ने बीच सड़क पर एक लड़की पर गोली चला दी और पुलिस पर भी गोली चलाने की कोशिश की. पुलिस ने उसे आंसू गैस के गोले दागकर काबू में किया और लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया.राजस्थान के बीकानेर में कांग्रेस नेता धनपत चायल के घर पर बदमाशों ने गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. हैरी बॉक्सर नाम के गैंगस्टर ने कांग्रेस नेता के घर पर गोली चलाने की जिम्मेदारी ली और धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो हत्या कर दी जाएगी. धनपत चायल ने पुलिस को बताया कि कुछ रोज़ पहले उन्हें गैंगस्टर रोहित गोधारा के नाम से व्हाट्सएप कॉल आई थी, जिसमें 5,00,00,000 रुपये की मांग की गई थी. पुलिस ने रोहित गोदारा के घर पर छापेमारी की और गोली चलाने वाले गैंग का पता लगाने की कोशिश की.

आज की टॉप खबरें: नेपाल में सुशीला राज! बहराइच में भेड़िए का हमला हरियाणा में जेल भेजे गए इंस्पेक्टर