Mba पास लड़के ने अमेरिकियों को लगा दिया चूना कूट लिए करोड़ों रुपये
Mba पास लड़के ने अमेरिकियों को लगा दिया चूना कूट लिए करोड़ों रुपये
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मॉडल टाउन में चल रहे एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. ये शातिर ठग एप्पल टेक सपोर्ट (Apple Tech Support) के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाते थे. आरोपी पहले रिमोट एक्सेस के जरिए डेटा चोरी करते और फिर पीड़ितों को डराकर बिटकॉइन (Bitcoin) के रूप में लाखों की ठगी करते थे. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक एमबीए (MBA) पास युवक भी शामिल है. मौके से भारी मात्रा में लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुए हैं.