चीन के हथियारों से साजिश BSF ने जम्मू सीमा पर पकड़ा पाकिस्तान का डर्टी गेम
BSF Jammu News: बीएसएफ ने जम्मू के परगवाल सेक्टर में दो दिन के ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध को पकड़ा, जिसके चीन में बने हथियार और ISI से कनेक्शन होने की आशंका है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ISI अब उन पुराने कश्मीरी आतंकी कमांडर्स को वापस भेजने की कोशिश कर रही है, जो कई साल पहले सीमा पार करके पाकिस्तान चले गए थे.