आह आंसू और चीखमलबों में दफन जिंदगियां देखिए किश्तवाड़ त्रासदी का दर्द
Kishtwar Cloudburst Photos: कुदरत का कहर कैसा होता है? यह देखना हो तो किश्तवाड़ में आई तबाही को देखिए. ऐसी तबाही, जिसमें जिंदगियां अचानक मलबे में दफन हो गईं. मलबों के अंदर चीख-पुकार के बाद भी सांसें थम गईं. मदद की आवाज भी बाहर न पहुंच सकी. देखते ही देखते 47 लोग काल के गाल में समा गए. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही से हर ओर आंसू के सैलाब हैं.
