Himachal Elections: अनुराग ठाकुर बोले- पीएम मोदी ने हिमाचल में विकास परियोजनाओं को दिया बढ़ावा
Himachal Elections: अनुराग ठाकुर बोले- पीएम मोदी ने हिमाचल में विकास परियोजनाओं को दिया बढ़ावा
Himachal Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि जब भी पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी, पिछली कांग्रेस सरकार ने इन परियोजनाओं के रास्ते में बाधाएं खड़ी कीं.
शिमला. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कारण ही हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग, ‘बल्क ड्रग पार्क’, अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन, एक रैंक- एक पेंशन सहित विभिन्न परियोजनाओं का कार्यान्वयन संभव हुआ. केंद्रीय मंत्री ने सुजानपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि फरवरी 2014 में इसी स्थान पर किए गए एक रैंक-एक पेंशन, भ्रष्टाचार उन्मूलन, हिमाचल प्रदेश को रेल नेटवर्क से जोड़ने जैसे वादों को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चाहे भानुपुरी-बिलासपुर रेलवे लाइन हो या मंडी तक रेलवे लाइन हो या ऊना से दौलतपुर चौक तक रेलवे लाइन का विस्तार और हिमाचल में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की बात हो, यह सब नरेंद्र मोदी की सरकार में ही संभव हुआ.
विपक्ष पर साधा निशाना
हमीरपुर से लोकसभा सदस्य ठाकुर ने सोमनाथ मंदिर परिसर, काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ धाम, उज्जैन में महाकाल लोक गलियारा और अयोध्या में राम मंदिर के जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने का श्रेय भी पीएम मोदी को दिया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 26 नेता BJP में हुए शामिल; देखें पूरी लिस्ट
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जब भी पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी, पिछली कांग्रेस नीत सरकार ने इन परियोजनाओं के रास्ते में बाधाएं खड़ी कीं. मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Anurag thakur, Himachal election, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 23:55 IST