Gujarat Result 2022: हारकर भी कैसे जीती AAP पार्टी नेता मना रहे हैं जश्न बोले- हम राष्ट्रीय पार्टी बन गए

Gujarat Election Result 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को कामयाबी भले ही नहीं मिली, लेकिन उसके नेता इसके बाद भी जश्न मना रहे हैं. आप नेता संजय सिंह, गोपाल राय और पंकज गुप्ता इस जश्न में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आप 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी बनी है और इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को है.

Gujarat Result 2022: हारकर भी कैसे जीती AAP पार्टी नेता मना रहे हैं जश्न बोले- हम राष्ट्रीय पार्टी बन गए
नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को कामयाबी भले ही नहीं मिली, लेकिन उसके नेता इसके बाद भी जश्न मना रहे हैं. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी बनने पर खुशी जाहिर की है. नेताओं ने खासकर गुजरात में पार्टी को 35 लाख से ज्यादा वोट मिलने पर वहां के लोगों को धन्यवाद कहा, जिन्होंने 10 वर्षों के अंदर आप को राष्ट्रीय पार्टी बनाया. आम आदमी पार्टी को गुजरात में मिले वोट प्रतिशत पर आप नेता और सांसद संजय सिंह, गोपाल राय और पंकज गुप्ता कार्यकर्ताओं द्वारा मनाए जा रहे जश्न में पहुंचे. आप नेताओं ने कहा कि इस परिणाम को लोग अलग-अलग नजरिए से देख सकते हैं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. 27 सालों से गुजरात भाजपा का गढ़ बना हुआ था, अरविंद केजरीवाल ने वो किला भेदा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनने का गौरव गुजरात की जनता के वोट से हो रहा है, आप जश्न मनाइए सोचिए हमने कहां से शुरुआत की थी. शुरुआत में कहते थे कि 5 सीट आएंगी तो कोई कहता था 10 आएंगी. हमने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई. पंजाब में पहली बार 20 सीटें आने के बाद वहां भी सरकार बनी. गोवा जैसे सुदूर इलाके में 2 विधायक आए और गुजरात में अभी तक 2 सीट जीत चुके हैं. आप नेताओं ने कहा कि पंजाब में जब हमने जून में योजना शुरू की तो इसके बाद लाखों लोगों के बिजली के बिल नहीं आए. दिल्ली में MCD में भाजपा के गढ़ को ढहाया. कुछ पत्रकार कह रहे थे कि आपने बड़े दावे किए तो कोई भी पार्टी चुनाव हारने के लिए नहीं लड़ती. भाजपा ने 11 दावे किए जो गलत साबित हुए, बिहार, बंगाल, केरल में भाजपा सरकार नहीं बनी. संजय सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पार्लियामेंट में मुझे कहा था कि MCD में आओ दो दो हाथ करो, अब दिल्ली सरकार और MCD में काम करेंगे. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर AAP या BJP, MCD में किसका होगा मेयर? अभी भी फंसा है पेंच, जानें पूरा गणित Delhi MCD Result: AAP की शिवानी ने किया कमाल, बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद; पढ़ें इनकी जर्नी MCD Chunav Result Ward Wise: एमसीडी में AAP ने खत्म की भाजपा की बादशाहत; किस वार्ड से किसकी जीत-किसकी हार, जानें 250 सीटों का हाल 10 दिसंबर को टिकारी बॉर्डर पर जमा होंगे किसान, MSP गारंटी पर आंदोलन का आह्वान MCD Election Result: आखिर क्यों 15 सालों के बाद भी दिल्ली में AAP को बीजेपी दे रही है कड़ी टक्कर? MCD Election Results: एमसीडी चुनाव में हार के बावजूद बोली बीजेपी, 'दिल्ली मेयर का चुनाव अब भी खुला खेल' MCD Election Results 2022: एमसीडी के इन 12 नए जोनों में बांटी पूरी द‍िल्‍ली, गृह मंत्रालय ने जारी की अध‍िसूचना रेलवे विभिन्‍न इलाकों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए देशभर में बिछा रहा है 183 नई रेल लाइन, ये होंगे इलाके दिल्ली में फिर सूटकेस में मिली महिला की लाश, अब तक नहीं हो सकी पहचान, तफ्तीश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम Delhi crime news: दिल्ली में सूटकेस में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस 'AAP बेकार है' : करावल नगर ईस्ट में BJP, मुस्तफाबाद में कांग्रेस; दंगा प्रभावित वार्डों में MCD का फैसला राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर देश में हवा बदल रही आप नेताओं ने कहा कि गुजरात में भाजपा जीत ग‌ई, हिमाचल में कांग्रेस जीत गई, दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीत ग‌ई और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी जीत ग‌ई. देश में हवा बदल रही है. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सबसे पहले तो आप सभी दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात के 35 लाख लोगों को धन्यवाद. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Gujarat Election Result 2022, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 16:16 IST