गजब तेजस्वी लोग हैं करवा चौथ पर कपल ने हद कर दी हर पत्नी करेगी यहीं डिमांड
गजब तेजस्वी लोग हैं करवा चौथ पर कपल ने हद कर दी हर पत्नी करेगी यहीं डिमांड
Karva Chauth: करवा चौथ को लेकर लोगों में उत्साह है. रविवार और सोमवार को यह त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख कर आप भी माथा पकड़ लेंगे. वीडियो देख कर लोग फिजिक्स का सवाल करने लगे.
Karva Chauth: करवा चौथ का त्योहार 20 और 21 अक्टूबर को है. इस दिन हिंदू विवाहित महिलाएं अपने पति-पत्नी के पवित्र बंधन के लिए व्रत रखती हैं. वे अपने पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस साल करवा चौथ 20 और 21 तारीख को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें महिलाएं सजधज कर सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर इस त्योहार की दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इनमें दो औरतें वर्त तोड़ने के लिए बड़े ही रोमांटिक अंदाज में छलनी से चांद के आगे अपने पति का चेहरा देख रही हैं.
पहले वीडियो में लाल साड़ी पहनी एक महिला अपने पति के ऊपर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है. वह अपने पति के पैर पर एक पैर रखती है, जबकि वह पूजा की थाली पकड़े हुए अपने दूसरे पैर को उसकी गर्दन के पीछे दबा लेती है. इसके बाद, वह करवा चौथ की रस्में निभाते हुए छलनी से चांद को देख कर व्रत तोड़ती है. इसके बाद वह बाकि रस्में अदा करती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर shalugymnast नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. इसे 142 मिलियन यानी कि 14 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है.
दूसरा वीडियो
दूसरे वीडियो भी का मजेदार है. इसमें पीली साड़ी में एक महिला अपने पति के कंधे में पैर फंसा कर चांद को देख रही होती है. साथ ही वह अपना एक हाथ अपने कमर पर टिका कर रखी है. इस वीडियो को @AndcolorpockeT नाम की आईडी से एक्स (X) पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को 10 लाख लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर भी लोगों का मजेदार कमेंट आया है.
लोगों ने क्या लिखा
एक यूजर ने तारीफ में लिखा है, ‘मुझे यह बहुत पसंद आया. इस तरह से पुरुषों को अपनी पत्नियों का भरण-पोषण करना चाहिए और पत्नियों को संतुलन बनाए रखना चाहिए. यह शक्ति, प्रतिबद्धता और प्रेम का एक शुद्ध प्रदर्शन है.’ एक अन्या यूजर ने लिखा है, ‘अगर मैं ऐसा करूंगी तो मैं और मेरा पति दोनों गिर जाएंगे.’ वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ”ट्रू एक्शन…’
Tags: Latest viral videoFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 14:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed