केवड़िया की एकता परेड में दिखा विविध रंगों में भारत की संस्कृति और देशभक्तिदेखिए अद्भुत दृश्य

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर केवड़िया में दिखा अलौकिक दृश्य। झांकियों और परेड में भारत की विविधता में एकता, भारतीय संस्कृति, परंपरा और वीरता की झलक नजर आई. देश के वीर सपूतों और उनके बलिदानों का सम्मान करते हुए, NSG कमांडोज और अन्य सुरक्षा बलों ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया.

 केवड़िया की एकता परेड में दिखा विविध रंगों  में भारत की संस्कृति और देशभक्तिदेखिए अद्भुत दृश्य