ठंडा दिमाग कूल अंदाज पर तेवर तल्खखामोश हुंकार भर रहे तेज प्रताप यादव!
ठंडा दिमाग कूल अंदाज पर तेवर तल्खखामोश हुंकार भर रहे तेज प्रताप यादव!
Tej Pratap Yadav News: बीते 19 अगस्त को मनेर में भारी भीड़ के बीच भाई वीरेंद्र पर तीखे तंज के बाद अब बेगूसराय के नौला पंचायत के गाड़ा गांव में उनकी हुंकार ने सबको चौंका दिया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेज प्रताप यादव की जन संवाद सभा में उमड़ा जनसैलाब बिहार की सियासत में नई हलचल का संकेत है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बीच तेज प्रताप का यह समानांतर कदम क्या आरजेडी और महागठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी करेगा? तेज प्रताप यादव बिल्कुल ही ठंडे दिमाग से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन तेवर तीखे हैं. सवाल यह है कि तेज प्रताप यादव आने वाले समय में बिहार की सियासत को किस मोड़ पर ले जाने वाले हैं?