Haldwani: अगर सस्ते और स्टाइलिश कपड़े खरीदने हैं तो चले आइए मटर गली जानें कैसे पड़ा ये नाम
Haldwani: अगर सस्ते और स्टाइलिश कपड़े खरीदने हैं तो चले आइए मटर गली जानें कैसे पड़ा ये नाम
Matar Gali Haldwani: आजादी से पहले हल्द्वानी की मटर गली में मटर छोले मिला करते थे. इस वजह से इसका नाम मटर गली पड़ गया. अब यह गली सस्ते और स्टाइलिश कपड़ों के बाजार के रूप में पहचान रखती है.
रिपोर्ट-पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. आज हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी की प्रसिद्ध मटर गली की. दरअसली आजादी से पहले हल्द्वानी की मटर गली में मटर छोले मिला करते थे. इस वजह से इस गली का नाम मटर गली रखा गया, लेकिन आज यहां कपड़ों का व्यापार किया जाता है. कुमाऊं भर के लोग सस्ते और अच्छे कपड़े खरीदने के लिए मटर गली में आया करते हैं.
आपको बता दें कि हल्द्वानी में सरोजनी मार्केट के नाम से भी इस गली को जाना जाता है. मटर गली कपड़ों के लिए मशहूर है और यहां सबसे अच्छे और सबसे सस्ते कपड़े मिलते हैं. हल्द्वानी की इसी मशहूर गली में 150 साल पुराना गायत्री मंदिर और कांग्रेस पार्टी का दफ्तर यानी स्वराज भवन भी हैं.
वहीं, हल्द्वानी के व्यापारी दलजीत सिंह दल्ली का कहना है कि कुमाऊं भर से लोग हमारी मटर गली की दुकानों पर कपड़े खरीदने के लिए आया करते हैं. हल्द्वानी की मटर गली कपड़ों के लिए जानी जाती हैं. जबकि एक अन्य व्यापारी पंकज गुप्ता का भी कहना है कि कुमाऊं भर और पहाड़ों से लोग सिर्फ हल्द्वानी की मटर गली में सस्ते और अच्छे कपड़े खरीदने के लिए आया करते हैं, जिसमें रुद्रपुर, हल्द्वानी, भवाली, नैनीताल के लोग शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 11:16 IST