टीआरएस सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रच रही: तेलंगाना भाजपा प्रमुख

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी. संजय कुमार ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) के परिजन पर लगे आरोपों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हैदराबाद में दंगे भड़काने की साजिश रच रही है.

टीआरएस सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रच रही: तेलंगाना भाजपा प्रमुख
हाइलाइट्सतेलंगाना भाजपा प्रमुख ने टीआरएस पर लगाए आरोप कहा- दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है टीआरएस प्रजा संग्राम यात्रा को रोकने के कारण नहीं बता रहे सीएम हैदराबाद . भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी. संजय कुमार ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना (Telangana) राष्ट्र समिति (TRS) मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) के परिजन पर लगे आरोपों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हैदराबाद में दंगे भड़काने की साजिश रच रही है. हालांकि, टीआरएस नेता बी. विनोद कुमार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर भाजपा से निलंबित विधायक राजा सिंह की आलोचना की. वहीं, भाजपा नेता बी. संजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ‘हमारी प्रजा संग्राम यात्रा को रोकने’ के कारण नहीं बता रहे हैं. उन्होंने दावा किया, ‘…मुख्यमंत्री ने किसी न किसी बहाने अगले कुछ दिनों में हैदराबाद में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रची है. यह सौ प्रतिशत सच है.’ उन्होंने कहा कि यह उनके (मुख्यमंत्री के) परिवार पर शराब के कारोबार में संलिप्त रहने के आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए था. उनका इशारा राव की बेटी के. कविता पर लगे आरोपों की ओर था, जिन पर भाजपा ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में ‘बिचौलिया’ होने का आरोप लगाया था. हालांकि, यह नीति अब रद्द की जा चुकी है. भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी कविता ने दिल्ली सरकार की इस आबकारी नीति पर छिड़े विवाद में अपना और अपने परिवार का नाम लिए जाने पर सोमवार को भाजपा की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि वह भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी. भाजपा नेता बी. संजय कुमार राज्य में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को तेलंगाना सरकार द्वारा कथित तौर पर अवैध तरीके से गिरफ्तार किए जाने और उनका दमन किये जाने के खिलाफ करीमनगर में अपने आवास पर एक विरोध-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. करीमनगर से लोकसभा सदस्य कुमार ने दावा किया कि पुलिस ने जंगांव जिले में उनकी पदयात्रा बाधित करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. पदयात्रा का तीसरा चरण दो अगस्त को शुरू हुआ था. वहीं, कुमार के आरोपों को खारिज करते हुए टीआरएस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद बी विनोद कुमार ने कहा कि भाजपा के निलंबित विधायक राजा सिंह ने सांप्रदायिक टिप्पणियां की थीं. उन्होंने दावा किया, ‘वे लोग हैदराबाद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, K Chandrashekhar Rao, TRSFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 23:08 IST