कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर बोले- गुमराह मत होना BJP ही करेगी OPS बहाली इसीलिए दिल्ली गए थे CM जयराम

Old Pension Scheme in Himachal: ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने के लिए प्रदेश भर के कर्मचारी क्रमिक अनशन कर रहे हैं. बीते तीन सप्ताह से शिमला में क्रमिक अनशन चल रहा है. लगातार सूबे कर्मचारी धरना दे रहे हैं. अब मंडी और हमीरपुर में भी कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं. हिमाचल प्रदेश में तीन माह बाद विधानसभा चुनाव होंगे, ऐसे में सरकार के लिए ओल्ड पेंशन मुद्दा बड़ी चुनौती बन गया है.

कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर बोले- गुमराह मत होना BJP ही करेगी OPS बहाली इसीलिए दिल्ली गए थे CM जयराम
ब्रजेश्वर साकी देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा जिस प्रकार की व्यवस्था हिन्दोस्तान में बनी है व जिस संस्कृति पर हम विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक इस देश का निर्माता होता है. शिक्षक एक अच्छा नागरिक होता है, इसलिए हम अच्छे समाज के निर्माण में सहायक बने. बिक्रम ठाकुर ने सभी अध्यापकों से कहा कि सभी पार्टियां ओपीएस के मामले में आप सभी को गुमराह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ओपीएस पर सौहार्दपूर्ण वातावरण व सौहार्दपूर्ण विषय व कमिटमेंट भारतीय जनता पार्टी ही करेगी, बाकी लोग झूठ बोल रहे हैं. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ओपीएस का हल निकालने के लिए परसों ही दिल्ली गए थे. बिक्रम ठाकुर ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि ओपीएस का हल भारतीय जनता पार्टी ही निकालेगी. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मेरी माँ की अक्सर पूछती है कि तुम मंत्री बन गए हो कौन सा अच्छा काम कर रहे हो. माँ पूछती है बाकी सब ठीक है किसी बच्चे को भी पढ़ाते हो. लेकिन मैं आज यह गर्व से कह सकता हूँ कि आज 200 के करीब बच्चों को एमबीबीएस, इंजीनियरिंग की पढ़ाई में सहायता कर रहा हूँ. शिमला सहित चार जिलों में अनशन ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने के लिए प्रदेश भर के कर्मचारी क्रमिक अनशन कर रहे हैं. बीते तीन सप्ताह से शिमला में क्रमिक अनशन चल रहा है. लगातार सूबे कर्मचारी धरना दे रहे हैं. अब मंडी और हमीरपुर में भी कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं. हिमाचल प्रदेश में तीन माह बाद विधानसभा चुनाव होंगे, ऐसे में सरकार के लिए ओल्ड पेंशन मुद्दा बड़ी चुनौती बन गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal news, Himachal pradesh, Pension schemeFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 11:13 IST