स्‍टील्‍थ जेट भी नहीं बचेगा चीन-पाक का होगा पक्‍का इलाज यह है असली ही-मैन

India Air Defence System: भारत अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को मजबूत करने में जुटा है. यही वजह है कि 15 अगस्‍त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किला के प्राचीर से मिशन सुदर्शन चक्र का उल्‍लेख किया था. इस मिशन का उद्देश्‍य अखंड भारतवर्ष को किसी भी तरह के हवाई हमले से सुरक्षित रखना और दुश्‍मनों को मुंहतोड़ जवाब देना है. भारत ने रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम के पांच स्‍क्‍वाड्रन को खरीदने का करार किया है. अब भारतीय वायुसेना अल्‍ट्रा मॉडर्न S-500 डिफेंस सिस्‍टम को हासिल करना चाहती है, ताकि चीन और पाकिस्‍तान के किसी भी हमले को विफल कर माकूल जवाब दिया जा सके.

स्‍टील्‍थ जेट भी नहीं बचेगा चीन-पाक का होगा पक्‍का इलाज यह है असली ही-मैन