जब जिंदगी में चुनौतियां आएं तो राहुल द्रविड़ की तरह बनो राहुल गांधी नहीं

जब जिंदगी में चुनौतियां आएं तो राहुल द्रविड़ की तरह बनो राहुल गांधी नहीं
शनिवार रात हुए टी-20 विश्वकप फाइनल में जीतकर भारत ने 17 साल बाद फिर से इतिहास रचने का काम किया है. भारत की इस जीत की देश-दुनिया, सभी जगह प्रशंसा हो रही है. इस जीत को लेकर तरह-तरह के मीम भी बनाए जा रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत को लेकर जहां खिलाड़ियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है, वहीं कुछ लोगों पर कटाक्ष भी किए जा रहे हैं. बीजेपी की तेलंगाना इकाई ने टी-20 विश्वकप जीतने के पलों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा है- ‘जब भी जीवन में चुनौतियां आती हैं तो राहुल द्रविड़ की तरह बनो, ना कि राहुल गांधी.’ बीजेपी तेलंगाना का यह मैसेज काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. 10 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और 7 हजार से अधिक बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है. When life throws challenges at you… Be like Rahul Dravid Not Rahul Gandhi! pic.twitter.com/rb3SboNaxU — BJP Telangana (@BJP4Telangana) June 29, 2024

इस ट्वीट के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ हर परिस्थिति में शांत रहते हैं. क्योंकि जिस समय बारबाडोस के ब्रिजटाउन के मैदान पर जहां भारतीय खिलाड़ी जमकर दक्षिण अफ्रीका की टीम से मुकाबला कर रहे थे वहीं मैदान के बाहर राहुल द्रविड़ चुपचाप मैच पर नजर बनाए हुए था. टीम इंडिया के कोच द्रविड़ का ये आखिरी बड़ा मुकाबला था. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जब हार के खतरा मंडराने लगा तो टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ की चिंताएं भी बढ़ने लगीं. लेकिन द्रविड़ एकदम शांत रहे.

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
भारत की इस एतिहासिक जीत पर तमाम राजनीतिक दलों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की.

राहुल गांधी ने भी दी बधाई
कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी भारतीय खिलाड़ियों को उनकी इस जीत पर बधाई दी हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 विश्वकप जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. राहुल गांधी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि सूर्य कुमार यादव ने मैच के आखिरी समय में सीमा रेखा पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा.

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘विश्व कप की शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई! सूर्य, क्या शानदार कैच था! रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है. राहुल द्रविड़, मैं जानता हूं कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘शानदार टीम इंडिया !भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पूरे देश के लिए बहुत खुशी का मौका है। सभी देशवासियों और हमारे सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई.’

बता दें कि भारत ने कल शनिवार को टी-20 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रिका को 7 रन से हरा दिया. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रिका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी.

Tags: Cricket news, Icc world cup, Rahul Dravid, Rahul gandhi, T20 World Cup