रणनीतिक स्थिरता बढ़ी पर इंडो-पैसिफिक पर जयशंकर ने खोले दिए पत्ते

S Jaishankar News: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत-जापान साझेदारी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता और वैश्विक अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूती देती है. उन्होंने कहा कि “फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक” बनाए रखना अब और चुनौतीपूर्ण हो गया है. जयशंकर ने एआई, सेमीकंडक्टर, क्लीन एनर्जी और स्पेस में निवेश को नई दिशा बताया और पीएम मोदी–ताकाइची की बातचीत को साझेदारी की नई शुरुआत कहा.

रणनीतिक स्थिरता बढ़ी पर इंडो-पैसिफिक पर जयशंकर ने खोले दिए पत्ते