IAS Story: DM के साथ पार्किंग में हो गया गजब खेल कभी टॉप की थी UPSC परीक्षा
IAS Story: DM के साथ पार्किंग में हो गया गजब खेल कभी टॉप की थी UPSC परीक्षा
IAS की नौकरी पाकर फील्ड में काम करना आसान नहीं होता. अक्सर जब IAS अधिकारी अपने पद और कद को किनारे रखकर आम आदमी बनकर इलाके का भ्रमण करते हैं, तो उनके सामने चौंकाने वाली हकीकत सामने आती है.ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के एक IAS अधिकारी के साथ. आइए जानते हैं ये अधिकारी कौन हैं और इन्होंने UPSC परीक्षा कब पास की थी?
IAS Story, DM Agra: यह वाकया है देश-दुनिया में पर्यटन के लिए मशहूर ताजनगरी आगरा का. हुआ कुछ ऐसा कि जब आगरा के DM आम आदमी बनकर ताजमहल के पास की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तो पार्किंग वाला उनसे बहस करने लगा. असल में जब उन्होंने वहां की अव्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो पार्किंग वाला कहने लगा, “अपने काम से काम रखो और जाओ यहां से.” इसके बाद यह बात और यह DM साहब काफी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि आगरा के DM कौन हैं और उनका UPSC में चयन कब हुआ?
आगरा के DM का नाम है अरविंद मल्लप्पा बंगारी. मूल रूप से कर्नाटक जिले के गदग के रहने वाले बंगारी का जन्म 30 मार्च 1981 को हुआ था. अरविंद मल्लप्पा बंगारी के पिताजी CA थे. अरविंद की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई धारवाड़ में ही हुई, यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अरविंद ने एग्रीकल्चर से M.Sc किया. उनका सपना एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना था. उन्होंने एक साल तक लैब में भी काम किया, लेकिन इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला लिया और UPSC की तैयारी शुरू कर दी.
2010 में पास की UPSC परीक्षा
अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अपनी मेहनत के दम पर वर्ष 2010 में UPSC परीक्षा पास कर ली. उन्होंने ऑल इंडिया में 83वां स्थान हासिल किया और उनका चयन IAS के लिए हो गया. एक साल की ट्रेनिंग के बाद वह वर्ष 2011 में UP कैडर के IAS अधिकारी बन गए.
मेहरबान थी किस्मत, दो बार पास की UPSC, IPS के बाद बनीं IAS, अब होगी FIR!
कहां-कहां रही पोस्टिंग
अरविंद मल्लप्पा बंगारी की IAS के पद पर नियुक्ति 29 अगस्त 2011 को हुई. 27 मई 2012 को उनकी ट्रेनिंग कंप्लीट हुई. इसके बाद 28 मई 2012 को डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के लिए उन्हें झांसी भेजा गया, जहां पर वह 13 अगस्त 2013 तक रहे. इसके बाद उन्हें संत कबीरनगर का जॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया. इसके बाद वह आगरा में भी इसी पद पर तैनात रहे. 11 अगस्त 2014 को उनकी नियुक्ति मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अयोध्या में हुई, जहां पर वह 25 अप्रैल 2017 तक रहे. अयोध्या के बाद उन्हें 26 अप्रैल 2017 को मथुरा का DM बनाया गया. इसके बाद 20 दिसंबर 2017 को उनका तबादला जौनपुर के लिए किया गया, जहां वह 11 अक्टूबर 2019 तक रहे. इसके बाद वह मेरठ के जिलाधिकारी बने. 18 जनवरी 2023 को मुजफ्फरनगर का DM बनाया गया, जहां पर वह 14 सितंबर 2024 तक तैनात रहे. 15 सितंबर 2024 से वह आगरा के DM हैं.
UP पुलिस के किस पूर्व IPS ने मचाई सनसनी, B.E. के बाद पास की UPSC परीक्षा
Tags: Agra news, IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, Upsc result, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed