लैला से मजनू बनने की तैयारीकराटे टीचर का 12वीं क्लास की लड़की पर आया दिल
लैला से मजनू बनने की तैयारीकराटे टीचर का 12वीं क्लास की लड़की पर आया दिल
Shocking Crime News: प्यार के कई किस्से तो आपने सुने होंगे पर ये किस्सा आपके सारे किस्सो से बहुत अलग और विचित्र है. महिला कराटे टीचर को अपने यहां आने वाली 12 क्लास की छात्रा से प्यार हो गया. फिर क्या था महिला टीचर ने सारी प्लानिंग कर ली और छात्रा की किडनैपिंग की. इसके बाद सेक्स चेंज से लेकर शादी तक की तैयारी थी लेकिन.... आगे क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
चेन्नई. चेन्नई के पेरम्बूर से 16 वर्षीय 12वीं क्लास की छात्रा के कडनैपिंग करने के आरोप में 27 वर्षीय महिला कराटे कोच को थूथुकुडी से गिरफ्तार किया गया. छात्रा के माता-पिता ने 17 अक्टूबर को बेटे के लापता होने के बाद वीके नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस के सामने आरोपी कोच ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे जानकार आप भी कहेंगे कि सच में प्यार अंधा होता है.
मां-बाप ने किरुथिका सेम्बियम के स्कूल पहुंची और शिक्षकों से अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की. बाद में, स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के दोस्तों से उसके बारे में पूछा. पता चला छात्रा विमला पेरांबूर में दीपा (बदला हुआ नाम) द्वारा संचालित कराटे केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी. पूछताछ में पता चला कि दीपा भी लापता है. किरुथिका की शिकायत के आधार पर थिरु विका नगर पुलिस ने लड़की के लापता होने का मामला दर्ज किया. पुलिस उपनिरीक्षक इलियाराजा के नेतृत्व में एक टीम ने लड़की के मोबाइल फोन का पता तूतीकोरिन जिले के अरुमुगनेरी में लगाया. पुलिस की एक टीम अरुमुगनेरी गयी और उसे बचाया.
जांच में क्या हुआ खुलासा
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि कोच ने सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाकर छात्रा से शादी करने की प्लानिंग कर रखी थी. इसका मतलब महिला टीचर की पुरुष बनकर छात्रा से शादी की योजना थी. इसके बाद उसने छात्रा से कानूनी रूप से शादी करने का फैसला किया था. पुलिस ने जब कोच के सेलफोन की लोकेशन ट्रेस करी तो वह अरुमुगनेरी ट्रैक की मिली. इसके बाद पुलिस की तेजी ने छात्रा को बचाया और कोच के खिलाफ अपहरण और POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) कानूनों के तहत मामला दर्ज किया है.
महिला कराटे कोच का चौंकाने वाला क्राइम
छात्रा पेरम्बूर कराटे स्कूल में कोच के अधीन प्रशिक्षण ले रही थी. थूथुकुडी जिले के अरुमुगनेरी के रहने वाले कोच ने छात्रा का अपहरण करने से पहले उसका विश्वास हासिल किया. पुलिस ने कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली और पूछताछ के बाद कोच को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए आगे की जांच कर रही है कि कोच को उचित सजा मिल सके. छात्रा को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है. वहीं पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है.
Tags: Crime NewsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed