पूर्वी चम्पारण में राधामोहन सिंह को साख बचाने का चैलेंज VIP कैंडिडेट से टक्कर

East Champaran Chunav Result 2024 Live: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र वैसे तो एनडीए का गढ़ माना जाता है. वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह 6 बार इसी सीट से सांसद रहते हुए एक बार केंद्रीय मंत्री भी बन चुके हैं. इस बार भी वह चुनावी मैदान में हैं.

पूर्वी चम्पारण में राधामोहन सिंह को साख बचाने का चैलेंज VIP कैंडिडेट से टक्कर
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. महात्मा गांधी की कर्मभूमि और सबसे बड़े बौद्ध स्तूप से विख्यात पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में अबकी बार एनडीए और महागठबंधन में आर-पार की लड़ाई कही जा रही है. यहां वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह एनडीए की ओर से तो महागठबंधन की तरफ से वीआईपी कोटे में जाने में से राजद के पूर्व विधायक डॉक्टर राजेश कुमार में सीधा मकाबला है. लेकिन, दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर के बीच दोनों प्रमुख गठबंधनों की मुसीबत निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बढ़ा रखी है. हालांकि, बड़ा फैक्ट यह है कि यह लोकसभा क्षेत्र वैसे तो एनडीए का गढ़ माना जाता है. वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह 6 बार इसी सीट से सांसद रहते हुए एक बार केंद्रीय मंत्री भी बन चुके हैं. पहली बार मोतिहारी लोकसभा सीट पर 1952 में चुनाव हुआ था, जिसमे कॉग्रेस के टिकट पर विभूति मिश्र ने चुनाव जीत का संसद भवन गए. विभूति मिश्र लगातार पांच बार सांसद का चुनाव जीते थे. 1952 से लेकर 1971 तक लगातार सांसद रहे. 1977 के चुनाव ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े ठाकुर रमापति सिंह ने कॉग्रेस की जीत के सिलसिले को तोड़ जीत दर्ज की थी. जबकि,1980 में हुए चुनाव में रमापति सिंह को सीपीआई कमला मिश्र मधुकर ने हरा कर लाल झंडा स्थापित किया. लेकिन, 1984 के लोक सभा चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस ने वापसी की थी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं प्रभावती गुप्ता ने कमला मिश्र मधुकर को हरा कॉग्रेस का झंडा गाड़ा था. 1989 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राधामोहन सिंह को टिकट देकर लोकसभा के मैदान में उतारा. अपने पहले ही चुनाव में राधामोहन सिंह ने प्रभावती गुप्ता को हरा का संसद भवन पहुचे. हालांकि 1991 में मध्यावती चुनाव हुआ राधामोहन सिंह फिर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लडे लेकिन सीपीआई के कमला मिश्र मधुकर ने उन्हें हरा दिया था. 1996 के चुनाव में फिर एक बार बीजेपी ने राधामोहन को मैदान में उतारा और इस बार राधामोहन सिंह ने अपनी कुशल राजनीति से पार्टी निराश नहीं किया और 2009, 2014,2019 में बंपर वोटों से चुनावी जीत हासिल की. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने चम्पारण के 6 में से 5 विधानसभा सीट पर एनडीए का कब्जा है. मोतिहारी,गोविंदगज,चकिया,हरसिद्धि, पर बीजेपी तो केसरिया सीट पर जदयू की. जीत हुई थी वही कल्याणपुर राजद के खाते में गई है. इस बार युवा वोटर की संख्या में काफी इजाफा हुआ है जो वोट में काफी निर्णायक भूमिका में हैं. जातीय समीकरण के बदौलत होती हार-जीत पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में जातिवार वोट प्रतिशत के आधार पर जातियों का दबदबा है, जिनमें पिछड़ा वर्ग-27 प्रतिशत, दलित महादलित-14 प्रतिशत, मुस्लिम -14 प्रतिशत, अतिपिछड़ा -10 प्रतिशत, भूमिहार -8 प्रतिशत, राजपूत-7 प्रतिशत, यादव-7 प्रतिशत, ब्राह्मण -5 प्रतिशत, कायस्थ -5 प्रतिशत और अन्य 3 प्रतिशत हैं. Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 03:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed