हूती ड्रोन अटैक और समुद्री लुटेरों के खिलाफ तैयार है नेवी का प्लान

INDIAN NAVY PLAN : हूती और समुद्री लुटेरों को इस बात का एहसास है कि दुनिया की लाइफ लाइन की चाबी उन्हीं के हाथों में है. इस चाबी का इस्तेमाल वह ना कर सके इसकी भी तैयारी है. अमेरिका अपनो दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ मिडिल ईस्ट पर तैनान होगा. चीन के भी तकरीबन 3 वॉरशिप उस इलाके में मौजूद होते है. भारत किसी भी समय अपनी तैनाती को बढ़ा सकता है.

हूती ड्रोन अटैक और समुद्री लुटेरों के खिलाफ तैयार है नेवी का प्लान