क्या होता है स्टिकी बम लाल किला आतंकी हमले में इस्तेमाल की आशंका
Sticky Bomb in Delhi Lal Quila Blast : दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. आतंकी हमले में स्टिकी बम के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. क्या होता है स्टिकी बम? भारत में इसका बम का इस्तेमाल पहली बार कब हुआ था?