लड़कियों को दूसरे राज्यों में बेचती थी यह महिला बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
patna local news: बच्चियों को कोई महिला बहला फुसलाकर अगर उन्हें बेच दे तो सोचिए उन लड़कियों और बच्चियों के साथ क्या होता होगा. उन्हें खरीदने वाले उनके साथ क्या बर्ताव करते हैं. कई बार खबरें आती हैं लोगों को बंधक बनाकर काम कराया जाता है और उनका तरह-तरह से शोषण किया जाता है.
