आ गई SC की छुट्टियों की लिस्ट जानें किस दिन कौन जज करेंगे सुनवाई

Supreme Court News: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने बीस बेंचों को नामित किया है जो आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के सात सप्ताह के दौरान मामलों की सुनवाई करेंगे. इस साल सात सप्ताह का अवकाश पिछले साल की छुट्टियों से एक सप्ताह अधिक है.

आ गई SC की छुट्टियों की लिस्ट जानें किस दिन कौन जज करेंगे सुनवाई
नई दिल्ली: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को अवकाश पीठों को अधिसूचित किया जो 20 मई से 7 जुलाई तक शीर्ष अदालत की आगामी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान मामलों की सुनवाई करेंगी. सुप्रीम कोर्ट के नियमों के आदेश II के नियम 6 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने बीस बेंचों को नामित किया है जो आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के सात सप्ताह के दौरान मामलों की सुनवाई करेंगे. बार बेंच की रिपोर्ट के अनुसार इस साल सात सप्ताह का अवकाश पिछले साल की छुट्टियों से एक सप्ताह अधिक है. विशेष रूप से, प्रत्येक दिन (जून में एक सप्ताह को छोड़कर) तीन डिवीजन बेंच होंगी, पिछले साल के विपरीत जब केवल दो थीं. पढ़ें- बीच बहस में होने लगी CJI चंद्रचूड़ की तारीफ, सामने थे अटॉर्नी जनरल और SG तुषार मेहता इस साल सुप्रीम कोर्ट की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बैठने के लिए अधिसूचित बेंच इस प्रकार हैं: 20 मई से 26 मई 1. जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल 2. जस्टिस पीएस नरसिम्हा और संजय करोल 3. जस्टिस दीपांकर दत्ता और सतीश चंद्र शर्मा 27 मई से 2 जून 1. जस्टिस जेके माहेश्वरी और केवी विश्वनाथन 2. जस्टिस पंकज मिथल और सतीश चंद्र शर्मा 3. जस्टिस संजय करोल और अरविंद कुमार 3 जून से 9 जून 1. जस्टिस पीवी संजय कुमार और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह; 2. जस्टिस अरविंद कुमार और संदीप मेहता 3. जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन 10 जून से 16 जून 1. जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता 2. जस्टिस पीवी संजय कुमार और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह 3. जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और प्रसन्ना बी वराले 17 जून से 23 जून 1. जस्टिस विक्रम नाथ और एसवीएन भट्टी 2. न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और प्रसन्ना बी वराले 24 जून से 30 जून 1. जस्टिस अभय एस ओका और राजेश बिंदल 2. जस्टिस बीवी नागरत्ना और उज्ज्वल भुइयां 3. जस्टिस मनोज मिश्रा और एसवीएन भट्टी 1 जुलाई से 7 जुलाई 1. जस्टिस सीटी रविकुमार और मनोज मिश्रा 2. जस्टिस सुधांशु धूलिया और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह 3. जस्टिस जेबी पारदीवाला और उज्जल भुइयां अवकाश के दौरान रजिस्ट्री अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. गैर-लिपिक समूह-सी सदस्यों को छोड़कर, जिनके लिए शनिवार (6 जुलाई को छोड़कर), रविवार और अन्य छुट्टियों को छोड़कर सभी दिनों में समय सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. Tags: DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed