अजय माकन को गहलोत ने पिला दिया था पानी अब हरियाणा में दोनों साथ करेंगे काम

Haryana Chunav: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. राज्य में पांच अक्टूबर को चुनाव है.

अजय माकन को गहलोत ने पिला दिया था पानी अब हरियाणा में दोनों साथ करेंगे काम
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के पूर्व मंत्री अजय माकन और पंजाब के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये तीनों नेता इससे पहले भी कई बार साथ में काम कर चुके हैं. दरअसल, राजस्थान में जब अशोक गहलोत सीएम थे तब अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा वहां के प्रभारी हुआ करते थे. उस वक्त कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी के हाथ में थी. इन दोनों को राज्य में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे तकरार को खत्म कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. सोनिया गांधी के कहने पर राजस्थान में विधायक दल की बैठक बुलाई गई. कांग्रेस आलाकमान की योजना थी कि अशोक गहलोत का इस्तीफा दिलवाकर राज्य में सीएम की कुर्सी सचिन पायलट को दे दी जाए और अशोक गहलोत का पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए. हाईकमान के दबाव के बाद अशोक गहलोत पहले तो सीएम पद छोड़ने को तैयार हो गए लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर गच्चा दे दिया. विधायक दल की बैठक में बवाल हो गया. विधायकों के एक बड़े धड़े ने अलग बैठक कर अशोक गहलोत को पद से हटाए जाने की स्थिति में बगावत की धमकी दे दी. इस एपिसोड को सीधे पर कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बगावत माना गया. यह भी माना गया कि इस पूरे एपिसोड के पीछे अशोक गहलोत का हाथ था. अजय माकन पर सवाल खैर यह एक पुरानी कहानी है. लेकिन, अजय माकन वही नेता हैं जिन पर भी सवाल उठा था कि वह राजस्थान में पार्टी का झगड़ा सुलझाने की जगह उसे और उलझा दिया. खैर इस समय ये तीनों नेता हरियाणा में पार्टी के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान है. तमाम रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं कि इस बार राज्य में कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. बीते लोकसभा चुनाव में भी राज्य की नौ सीटों पर चुनाव लड़कर कांग्रेस ने पांच पर जीत हासिल की थी. हालांकि, अजय माकन के नाम पर हरियाणा में एक और विफलता दर्ज है. बीते दिनों हरियाणा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस की ओर से बनाई गई एक कमेटी में अजय माकन सदस्य थे. लेकिन, अंतिम समय में दोनों दलों के बीच गठबंधन नहीं हो सका. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी को पांच सीटें देने पर सहमति बन गई है. Tags: Ashok gehlot, Assembly elections, Haryana election 2024FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed