क्या कल हो पाएगा कि MCD मेयर इलेक्शन अभी तक फंसा हुआ है ये बड़ा पेच

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मेयर चुनाव रोकने और एमसीडी से आम आदमी पार्टी को बाहर करने की साजिश रच रही है.

क्या कल हो पाएगा कि MCD मेयर इलेक्शन अभी तक फंसा हुआ है ये बड़ा पेच
नई दिल्ली. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मेयर चुनाव रोकने और एमसीडी से आम आदमी पार्टी को बाहर करने की साजिश रच रही है. मंत्री भारद्वाज ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर उन्हें दरकिनार कर मेयर चुनाव कराने के लिए एक पीठासीन अधिकारी को नामित करने में नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया. आप नेता ने सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “पीठासीन अधिकारी को नामित करने का प्रस्ताव मुझे दरकिनार करते हुए गुपचुप तरीके से उपराज्यपाल को भेजा गया था. मैंने फाइल वापस करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि यह नियमों का उल्लंघन करके सीधे उन्हें भेजा गया था. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बुधवार को मैंने फिर से मुख्य सचिव को पत्र लिखा और उनसे पूछा कि किस नियम के तहत उन्होंने मेरी अनदेखी की और फाइल भेज दी. मैंने पत्र की एक प्रति उपराज्यपाल को भेजी. सचिव ने कहा कि मामला उनके पास है शहरी विकास मंत्री ने दावा किया, उपराज्यपाल और वह इस पर कार्रवाई करेंगे. उपराज्यपाल कार्यालय या मुख्य सचिव कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है. आप नेता ने शुक्रवार को होने वाले मेयर चुनाव पर भी चिंता जताई और कहा कि उन्हें अभी तक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के लिए फाइल नहीं मिली है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “हमने सुना है कि उपराज्यपाल केरल के दौरे पर हैं जबकि दिल्ली में महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं. ऐसा लगता है कि भाजपा चुनाव रोकने और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को एमसीडी से बाहर करने की साजिश रचने की कोशिश कर रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल जो मेयर का इलेक्शन होना है ये तय प्रक्रिया है. जो आउट गोइंग मेयर होती हैं वो पीठासीन अधिकारी होंगी ये परंपरा है. मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उप-राज्यपाल इस पुरानी परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जो फाइल मेरे पास आनी चाहिए थी. फिर वहां से सीएम और उपराज्यपाल को जानी थी, उसे मेरे पास बिना भेजे उपराज्यपाल को भेजा गया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज 25 अप्रैल को 3 बज चुके हैं और कल 9 बजे मेयर का चुनाव होना है. लेकिन अभी तक पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं हुआ है. ऐसा लगता है बीजेपी की सरकार कोई नई साजिश कर रही है. अभी तक नहीं मालूम कि चुनाव होगा या नहीं होगा. जिन्हें बताना है वो केरल में हैं. . Tags: AAP, Delhi MCD, Delhi MCD Election, Mcd electionsFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed