क्या भारत में शपथ की शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी ने की किन पदों के लिए जरूरी ये
बिहार में नव निर्वाचित नीतीश सरकार ने पटना के गांधी मैदान में शपथ ले ली. भारत में शपथ ग्रहण की परंपरा कैसे शुरू हुई. क्या अंग्रेज इसको लेकर आए थे या भारत में उससे पहले से महत्वपूर्ण पदों और शासकों द्वारा शपथ लिए जाने की परंपरा थी. जानते हैं इस बारे में सबकुछ..और ये भी कि भारत में संविधानिक पदों के लिए शपथ लेना क्यों जरूरी है.