क्या अमरिंदर सिंह की राह पर चलेंगे गुलाम नबी आजाद कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में दिया बड़ा संकेत

Ghulam Nabi Azad Resignation, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi: आजाद के इस्तीफे के बाद यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या वे पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की राह पर चलेंगे और अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि वह इस साल के अंत में होने वाले जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं.

क्या अमरिंदर सिंह की राह पर चलेंगे गुलाम नबी आजाद कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में दिया बड़ा संकेत
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनके इस फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. आजाद के इस्तीफे ने उनके राजनीतिक भविष्य और कांग्रेस के भविष्य को लेकर कई तरह के नए सवाल खड़े कर दिए हैं. विरष्ठ नेता नेता ने अपने इस्तीफे की जानकारी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर दी. इस पत्र में उन्होंने कई बड़े संकेत दिए. गुलाम नबी आजाद की तरफ से लिखे गए पत्र में कई सारी ऐसी बातें कहीं गई जो इस ओर इशारा करती हैं कि उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा. इसे बड़ी पुरानी पार्टी में 52 साल बाद आजाद के अगले राजनीतिक कदम के रूप में माना जा सकता है, जिससे उन्होंने अपनी शर्तों पर बाहर निकलने का फैसला किया. क्या बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी? आजाद के इस्तीफे के बाद यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या वे पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की राह पर चलेंगे और अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि वह इस साल के अंत में होने वाले जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं. उन्होंने अपने पत्र में कुछ ऐसी बातें कहीं जिनकी व्याख्या उनकी भविष्य की योजनाओं के रूप में किया जा सकता है. उन्होंने लिखा, “मेरे कुछ अन्य सहयोगी और मैं अब उन आदर्शों को कायम रखने के लिए दृढ़ रहेंगे जिनके लिए हमने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बाहर अपना पूरा वयस्क जीवन समर्पित कर दिया है.” अमरिंदर सिंह ने भी चुनाव से पहले दिया था इस्तीफा गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबी राजनीतिक लड़ाई के बाद, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी. अमरिंदर का यह कदम विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आया और उन्होंने जल्द ही पंजाब लोक कांग्रेस नामक एक नई पार्टी बनाई और भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा. कांग्रेस की राजनीति ने गुलाम नबी आजाद एक बड़ा नाम है और उनके इस्तीफे का असर दिखने लगा है. पार्टी से बाहर होने के बाद जम्मू कश्मीर के पांच विरष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी पार्टी की मूल सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसमें दो पूर्व मंत्री भी शामिल थे. सूत्रों का मानना है कि गुलाम नबी आजाद के समर्थन में अभी आगे और भी इस्तीफे आ सकते हैं. जिन लोगों ने उनके समर्थन में इस्तीफा दिया उन लोगों में पूर्व मंत्री आरएस चिब और जीएम सरूरी, पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट, पूर्व एमएलसी नरेश गुप्ता और पार्टी नेता सलमान निजामी शामिल हैं. पूर्व मंत्री बोले- जहां जाएंगे आजाद हम उनके साथ रहेंगे पूर्व मंत्री चिब ने कहा कि वह जहां भी जाएंग हम उनके साथ रहेंगे. उन्होंने उनके लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल भरा था लेकिन इसके अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं था, क्योंकि उन्हें पार्टी में किनारे धकेल दिया गया था. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में जम्मू कश्मीर ने जो उथल पुथल देखी है उसे ध्यान में रखते हुए, लोगों को बेहतर भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए आजाद जैसे निर्णायक नेता की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी उस भूमिका को निभाने में सक्षम नहीं है, जिसकी उससे उम्मीद की जाती है. आजाद के इस्तीफे के बाद जम्मू कश्मीर की राजनीति में तूफान आ गया है. राज्य में सबसे पुरानी पार्टी पूरी तरह से बिखर गई यहां तक कि आजाद ने खुद पार्टी के साथ अपने दशकों के संबंधों को खत्म कर दिया है. कई नेताओं ने जम्मू कश्मीर में उनके योगदान की प्रशंसा की तो वहीं भाजपा ने उन्हें भारतीय राजनीति का एक बड़े नेता के रूप में सम्मानित किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 20:51 IST