एम्स के सर्वे ने खोली पोल भारत में 70% आंखों के अस्पताल प्राइवेट बस 40%
एम्स के सर्वे ने खोली पोल भारत में 70% आंखों के अस्पताल प्राइवेट बस 40%
एम्स आरपी सेंटर के हालिया सर्वे ने देश में आंखों के इलाज के लिए मौजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर, डॉक्टरों और सुविधाओं की कमी की पोल खोलकर रख दी है. सर्वे से पता चला है कि भारत में मौजूद 9 हजार से ज्यादा आंखों के अस्पतालों में से 70 फीसदी आई केयर सेंटर प्राइवेट हैं. इतना ही नहीं दिल्ली, बिहार और यूपी सहित कई राज्यों में डॉक्टर और टेक्नीशियन की भारी कमी है. यहां इमरजेंसी इलाज भी बहुत कम अस्पतालों में मिल पा रहा है.