प्रिया 544 किलोग्राम वजन उठा सकती है क्या आपमें है इतना दम!

प्रिया 544 किलोग्राम वजन उठा सकती है क्या आपमें है इतना दम!
कभी-कभी हम बहुत सयाने बनने के चक्कर में अर्थ का अनर्थ कर बैठते हैं. और सोशल मीडिया के जमाने में ये अनर्थ खबू वायरल होते हैं. इन दिनों ऐसा ही लिफ्ट के अंदर लगा एक बोर्ड वायरल हो रहा है. लिफ्ट के अंदर एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा है- ‘प्रिया 544 किलोग्राम वजन उठाती है…’ यह बोर्ड इंटरनेट की दुनिया में मनोरंजन और हास्य का सबब बना हुआ है. दरअसल, बोर्ड पर जिस ‘प्रिया’ का नाम लिखा हुआ है, असल में वह प्रिया एक एलिवेटर डिजाइनिंग और लिफ्ट सर्विस देने वाली कंपनी है. इंटरनेट पर यूजर्स इसे कुछ और तरीके से पढ़ रहे हैं और यह प्रिया अब लोगों के बीच हँसी का विषय बनी हुई है कि प्रिया 544 किलो वजन उठाती है. बोर्ड में लिफ्ट की वजन सहन करने की क्षमता का उल्लेख करने के साथ-साथ ‘प्रिया लिफ्ट्स’ भी लिखा है. लिफ्ट में लिखा है कि यह लिफ्ट 8 व्यक्ति या 544 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है. लेकिन लोग इसे एक अलग नजरिये से देख रहे हैं. मजाकिया लहजे के साथ लोग पढ़ रहे हैं कि प्रिया नाम की महिला एक साथ 544 किलो वजन वाले 8 लोगों को उठा सकती है. बोर्ड को पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वाह प्रिया बहुत मजबूत लड़की होगी.” लिफ्ट में लगे बोर्ड की यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया अकाउंट एक्स, रेडिट और फेसबुक पर खूब शेयर हो रही है. लोग भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इसे तस्वीर को एक यूजर ने 22 जून को एक्स पर साझा किया गया था और इसे पहले ही दिन तीन लाख से अधिक बार देखा गया है और एक हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट्स किए. लिफ्ट के अंदर लिखे शब्दों को पढ़कर लोग हँस-हँसकर लोटपोट हो जाते हैं. कुछ एक्स यूजर्स अपनी परिचित प्रिया को टैग करते नजर आए. देखते ही देखते प्रिया नाम के यूजर्स भी सोशल मीडिया पर चैट में शामिल हो गए और स्वीकार किया कि वजन उठाना आसान नहीं है, खासकर जब बात 544 किलो वजन उठाने की हो. वायरल तस्वीर के जवाबों में से एक में लिखा है, “जब मैं 4 किलो वजन उठाता हूं तो लगभग मर जाता हूं…” Tags: Social Media Viral, Viral newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed