राम मंदिर की सीट हारे पर रामायण सुना चर्चा में आए ये सांसद फिर जीते
राम मंदिर की सीट हारे पर रामायण सुना चर्चा में आए ये सांसद फिर जीते
Election Result: बीजेपी भले ही अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव हार गई, मगर एक ऐसे सांसद लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल रहे जो पहले गांवों में रामायण सुनाते थे. ओडिशा के बालासोर सीट से प्रताप चंद्र सारंगी 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने में सफल रहे.
नई दिल्ली. भाजपा उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने बालासोर लोकसभा सीट पर 1 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की है. भगवा पार्टी के उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. ओडिशा की बालासेर लोकसभा सीट पर 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में मतदान हुआ. 2019 के लोकसभा चुनाव में मौजूदा भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, बीजद उम्मीदवार रवींद्र कुमार जेना के खिलाफ 12,956 मतों के अंतर से सीट जीती थी. प्रताप चंद्र सारंगी मिट्टी के घर में रहने वाले एक अनोखे राजनेता हैं. जो अपनी सादगी के लिए मशहूर है. पहले वे पहले गांवों में रामायण सुनाते थे.
प्रताप चंद्र सारंगी संसद में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान संसद में अपने भाषण से काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने रामायण के प्रसंगों को सुनाकर जनता में अपनी लोकप्रियता बढ़ाई थी. प्रताप चंद्र सारंगी कुंवारे हैं, जो छप्पर वाले घर में रहते हैं, साइकिल चलाते हैं और एक साधारण जीवन जीते हैं. सारंगी आरएसएस की पृष्ठभूमि से हैं. वे 2004 और 2009 में नीलगिरि से दो बार विधायक बने. उन्होंने बालासोर निर्वाचन क्षेत्र से 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे. खुद को मोदी का सिपाही कहने वाले सारंगी अपनी जीत का श्रेय अपनी प्रतिबद्धता, ईमानदारी और सादगी को देते हैं.
उन्हें प्यार से ‘नाना’ कहा जाता है और बड़े भाई की तरह उनका सम्मान किया जाता है. वे बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. अस्सी के दशक में उन्होंने राज्य के अंदरूनी इलाकों में कई एकल विद्यालय (एकल स्थानीय शिक्षक वाले गांव के स्कूल) शुरू किए थे. ये एकल शिक्षक विद्यालय, जो कक्षा तीन या पांच तक के छात्रों को लेते हैं और संबंधित गांवों के शिक्षित युवाओं द्वारा चलाए जाते हैं. शिक्षकों का वेतन गांव से चंदे के जरिये वसूला जाता है. सारंगी अपनी मां के निधन के बाद से अकेले रहते हैं, लेकिन उनके साधारण घर में हमेशा समर्थकों की भीड़ लगी रहती है.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: मोदी सरकार 3.0 की राह में रोड़ा बनेगा इंडिया अलांयस? दिल्ली से बिहार तक हलचल, नीतीश-नायडू के हाथ में गेम
हमेशा सफेद सूती कुर्ता-पायजामा पहने नजर आने वाले सारंगी का प्रचार करने का तरीका भी काफी अलग था. जहां उनके प्रतिद्वंद्वियों के पास निर्वाचन क्षेत्र में घूमने के लिए एसयूवी का बेड़ा था और उन्होंने पेशेवर अभियान प्रबंधकों और चुनाव प्रबंधन एजेंसियों को काम पर रखा था, वहीं सारंगी ने ऑटो-रिक्शा रैलियां निकालीं. चुनावी जीत के बाद भी सारंगी मिट्टी और बांस के घर में रहते हैं. उन्होंने अपना जीवन सामाजिक कार्यों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया है और एक साधु की तरह रहते हैं.
Tags: BJP, Lok Sabha Election Result, Odisha news, Odisha politicsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 10:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed