बहनों से की मीठी-मीठी बातें फिर बहलाकर छत पर ले गया रसोइया अगले ही दिन

महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पड़ोस में रहने वाले एक रसोइये ने दो मासूम बच्चियों के साथ रेप के प्रयास में मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलने की संभावना है.

बहनों से की मीठी-मीठी बातें फिर बहलाकर छत पर ले गया रसोइया अगले ही दिन
हाइलाइट्स पुणे में दिल दहलाने वाली घटना. दो बच्चियों की हत्या के बाद मचा कोहराम. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुणे: महाराष्ट्र के पास कल्याण में दो बच्चियों की मौत से कोहराम मच गया. 8 और 9 साल की दो सगी बहनों की लाश बुधवार की रात उनके ही घर के छत पर पानी के ड्रम में तैरती मिली. दरअसल, दोपहर से ही दोनों बच्चियां लापता थीं. काफी खोज के बाद दोनों का शव छत पर ड्रम में मिला, जहां एक रसोइया किराये पर रहता था. मौके पर से रसोइया गायब मिला. पुलिस ने लगभग 45 किलोमीटर दूर एक लॉज से 54 साल के रसोइये अजय दास को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) रमेश चोपड़े ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया, ‘हमने आरोपी को लॉज से हिरासत में ले लिया, इससे पहले कि वह पश्चिम बंगाल में अपने मूल स्थान पर भाग सके. रसोइए ने घटनास्थल से भागने से पहले दोनों लड़कियों को ड्रम में डुबोने की बात स्वीकार की। उसने एक लड़की पर यौन उत्पीड़न का प्रयास करने की बात भी स्वीकार की. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 4, 6, 8, 10 और 12 (सभी यौन उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न से संबंधित) दर्ज किया गया. क्या था मामला? पुलिस ने बताया कि उसने दोनों बहनों को ‘लड्डू’ देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया था. जब लड़कियां उसके कमरे में चली गईं, तो उसने बड़ी बहन को एक छोटे से शौचालय में धकेल दिया और उसे बाहर से बंद कर दिया. यह देखकर, छोटी बहन चिल्लाने लगी. फिर उस आदमी ने एक पाइप उठाया और उसके सिर पर दे मारा. फिर उसने उसे पानी के ड्रम में घसीट कर ले गया. उसके सिर को उसमें तब तक डुबोया जब तक कि वह मर नहीं गई. फिर बड़ी बहन का रेप करने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह भी चिल्लाने लगी. फिर उसे भी ड्रम में डुबा कर मार दिया और मौके से फरार हो गया. पकड़ाने की डर से ले ली जान खबर है कि दोनों बहनें किराए के घर के सामने खेल रही थीं. इसी बीच रसोइये ने दोनों बहनों से मीठी-मीठी बातें कर उनको ऊपर छत पर ले गया. वहां उसने पहले एक बहन के साथ दुराचार करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने विरोध में चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने सीधे उसकी हत्या कर दी. लेकिन पकड़े जाने की डर से उसने दूसरी बहन की भी हत्या कर दी. फिर शवों को ठिकाने लगाने के लिए घर के बगल वाली इमारत के पास एक ड्रम में फेंक दिया गया. अकेले घर पर था पुलिस ने बताया था कि रसोइया कुछ कर्मचारियों के साथ पहले फ्लोर पर रहता था. उसके साथ रहने वाले अन्य कर्मचारी पांच दिन पहले बंगाल में अपने घर चले गए थे. चूंकि वह कुछ सालों से वहां रहता था तो इसलिए लड़कियाँ और उनका परिवार उसे अच्छी तरह से जानता था. इसलिए बच्चियां को जब वह लड्डु देने घर में बुलाया तो वह उसके साथ चलीं गई. Tags: Maharashtra News, Pune newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed