तीन माह में बदली बदनाम जेल की तस्वीर! सेंट्रल जेल श्यालावास की आबो-हवा में
तीन माह में बदली बदनाम जेल की तस्वीर! सेंट्रल जेल श्यालावास की आबो-हवा में
Central Jail Shyalawas: सेंट्रल जेल श्यालावास, जो कभी बदनामी और अव्यवस्थाओं के लिए जानी जाती थी, अब बदलाव की मिसाल बनती नजर आ रही है. बीते तीन महीनों में जेल प्रशासन की नई पहल से अनुशासन, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है. कैदियों के सुधार और पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे जेल का माहौल सकारात्मक बना है. नई व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सख्त निगरानी से जेल की छवि में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है. यह बदलाव न केवल जेल प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि सुधारात्मक सोच की दिशा में एक अहम कदम भी माना जा रहा है.