शप‍थ ग्रहण में झुग्गियों के प्रधान क्‍यों BJP के प्‍लान से टेंशन में केजरीवाल

Delhi CM News Live Updates: दिल्ली का नया सीएम आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में तय होगा. परवेश वर्मा, मनोज तिवारी, रेखा गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा संभावित उम्मीदवार हैं. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बीजेपी ने शपथ ग्रहण में झुग्गियों के प्रधान को भी बुलाया है. इसके पीछे का मकसद अरविंद केजरीवाल को टेंशन दे देगा.

शप‍थ ग्रहण में झुग्गियों के प्रधान क्‍यों BJP के प्‍लान से टेंशन में केजरीवाल