क्यों केवल गंगा जल ही पीते थे मुगल बादशाह सैकड़ों किमी से मंगाते थे ये पानी

गंगा जल को मुगल बादशाह अमृत पानी और अमरता का पानी कहते थे. पीने में वह केवल इसी पवित्र नदी का ही पानी इस्तेमाल में लाते थे. इसे वह बहुत दूर से मंगाते थे. इसके लिए उन्होंने एक महकमा बनाया था, जिसके लोग हरिद्वार या गंगा नदी की जगहों पर पानी लेने जाते थे. उसे चखते थे और सीलबंद करके नाव या जानवरों के जरिए लेकर आते थे.

क्यों केवल गंगा जल ही पीते थे मुगल बादशाह सैकड़ों किमी से मंगाते थे ये पानी