VIDEO: समंदर में छा गया घुप्प अंधेरा सामने आया रेमल के लैंडफॉल का खौफनाक मंजर

Cyclone Remal Landfall Video: तूफान रेमल के लैंडफॉल का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल रविवार देर रात भीषण चक्रवात रेमल ने बंगाल में दस्तक दी. इसके बाद भारत के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने भारी तबाही मचाई.

VIDEO: समंदर में छा गया घुप्प अंधेरा सामने आया रेमल के लैंडफॉल का खौफनाक मंजर
कोलकाता: रविवार देर रात भीषण चक्रवात रेमल ने बंगाल में दस्तक दी. इसके बाद भारत के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने भारी तबाही मचाई. बिजली के खंभे गिरने से लाखों लोगों को बिजली नहीं मिल पाई और तेज़ हवाओं के कारण कुछ पेड़ उखड़ गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि तूफान बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह के तटीय क्षेत्रों और भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के निकटवर्ती सागर द्वीप समूह को 135 किमी प्रति घंटे की गति से पार कर गया. तूफान रेमल के लैंडफॉल का एक वीडियो सामने आया है. कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने कहा कि भारत में लैंडफॉल की प्रक्रिया रविवार रात करीब नौ बजे शुरू हुई और लगभग पांच घंटे तक जारी रही. पुलिस ने बताया कि प्रमुख महानगर कोलकाता में तूफान के चरम के दौरान कंक्रीट के टुकड़े गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों देशों के तटीय इलाकों में फूस की झोपड़ियों और मिट्टी के घरों को नुकसान हुआ. क्यों बार-बार आ रहा है भारत में तूफान? मालूम हो कि दक्षिण एशियाई पड़ोसियों बांग्लादेश और भारत के निचले तटों पर हाल के सालों में लगातार भयंकर तूफान आए हैं. क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र की सतह के तापमान में वृद्धि हुई है. रेमल इस क्षेत्र में साल का पहला चक्रवाती तूफान है. बांग्लादेश ने रविवार दोपहर से मोंगला और चटगांव के बंदरगाह क्षेत्रों और नौ तटीय जिलों से लगभग 800,000 लोगों को राहत कैंप में शिफ्च किया गया है. वहीं भारत में 110,000 लोगों को रहात कैंप ले जाया गाय है. बंगाल में बिजली के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि लैंडफॉल की प्रकिया के पहले घंटे के दौरान कम से कम 356 बिजली के खंभे उखड़ने और कई ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी. रविवार दोपहर से परिचालन निलंबित रहने के कारण कोलकाता शहर में 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. Tags: Cyclone updates, West bengalFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed