Deesa Assembly Election Result LIVE: सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव नतीजे

Deesa Assembly Election Result 2022: डीसा विधानसभा सीट (Deesa Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. बनासकांठा जिले की इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. यहां भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती है. वर्ष 2017 में भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

Deesa Assembly Election Result LIVE: सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव नतीजे
हाइलाइट्सभाजपा और कांग्रेस में होती है कांटे की टक्कर2017 में भाजपा ने दर्ज की थी जीतआप की उम्मीदवारी से दिलचस्प हुआ मुकाबला Deesa Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. बनासकांठा जिले की डीसा सीट पर मतदान 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने प्रवीणकुमार गोरधनजी माली (Pravin Mali), कांग्रेस (Congress) ने सजंयभाई रबारी (Sanjaybhai rabari) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने रमेश पटेल (Ramesh Patel) को चुनावी मैदान पर उतारा है. यह एक सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. भाजपा कांग्रेस में होती है कांटे की टक्कर बनासकांठा जिले की डीसा सीट एक सामान्य सीट है. यहां बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती है. 2017 में यहां से भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज किया था. तब यहां से भाजपा उम्मीदवार पांड्या शशिकांत ने कांग्रेस उम्मीदवार गोवाभाई रबारी को 14,531 वोटों से चुनाव हराया था. यहां से भाजपा को 47.12 फीसदी और कांग्रेस 39.1 फीसदी वोट मिले थे. आप की उम्मीदवारी से कड़ा हुआ मुकाबला डीसा विधानसभा सीट में इस बार कांग्रेस की उम्मीदवारी से बेहद दिलचस्प मुकाबला हो गया है. यहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. डीसा में कुल 2,89,567 मतदाता हैं. जिसमें 1,50,515 पुरुष वोटर, 1,39,049 महिला वोटर और 3 अन्य वोटर हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:48 IST