कलेक्टर बनाम पंचायतराज मंत्री विवाद पर बोले कटारिया- फ्रस्ट्रेशन में हैं अशोक गहलोत के मंत्री

Jaipur News: राजस्थान में पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा और बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के बीच हुए विवाद पर सियासत गरम है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने इस मामले पर गहलोत सरकार पर हमलों की बौछार कर दी है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंत्री के इस तरह के आचरण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है.

कलेक्टर बनाम पंचायतराज मंत्री विवाद पर बोले कटारिया- फ्रस्ट्रेशन में हैं अशोक गहलोत के मंत्री
हाइलाइट्ससुखाड़िया और शेखावत के समय ब्यूरोक्रेसी से बेहतरीन तालमेल की मिसाल दी जाती हैब्यूरोक्रेसी पर बेवजह निशाना साधना और सार्वजनिक रूप से अपमानित करना दुर्भाग्यपूर्ण जयपुर. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया (Gulab chand Kataria) ने कहा है कि गहलोत सरकार के मंत्री फ्रस्ट्रेशन (Frustration) में हैं. वो मर्यादा भूल बैठे हैं. मंत्रियों को याद रखना चाहिए कि उनकी सीट स्थायी नहीं है. उन्होंने कहा कि मंत्री और वरिष्ठ अफसर (Minister and Officer) की भूमिका सरकार में पार्टनर की होती है. बीजेपी नेता कटारिया हाल ही में हुए पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा और बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के बीच विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्रियों को याद रखना चाहिए कि उनकी सीट स्थायी नहीं है. एक-दूसरे का अपमान करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. मंत्रियों को खुद विचार करना होगा कि क्या उनका आचरण सही है. मंत्रियों के व्यवहार और काम करने के सही तरीके से ही अधिकारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. लेकिन ये दुर्भाग्य है कि इस सरकार में एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिससे प्रदेश का विकास ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी पर बेवजह निशाना साधना और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करना दुर्भाग्यपूर्ण है. लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की हत्या, महिला के पति ने तड़के जगाकर पीटा, कोई नहीं आया बचाने आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan मंत्री Ramesh Meena की कलेक्टर से अभद्रता मामले में अपडेट, RAS अधिकारियों ने की माफी मांगने की मांग Kota News | पैंथर की दहशत जारी, कई लोगों के घरों तक पहुंचा पैंथर | Hindi News राजस्थान: पूर्व राज्यमंत्री की 21 साल की बेटी का अपहरण, झाड़ियों में मिली स्कूटी, हड़कंप मचा Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 993.51 करोड़ रुपये मंजूर, बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएगी Ajmer News | रेलमंत्री ने की बड़ी घोषणा, Vande Bharat Express से जुड़ेगा Ajmer स्टेशन | Hindi News Bharat Jodo Yatra को लेकर कल होगी Congress की बैठक, CM Gehlot भी होंगे बैठक में शामिल Pali Accident News: बस और ट्रोले के बीच भीषण भिडंत, हादसे में 2 लोगों की मौत, 5 घायल | Hindi News Rajasthan Cricket Association को मिली बड़ी राहत, HighCourt से RCA के चुनाव कराने की मिली इजाजत BJP Politics: गहलोत के गढ़ के कमल खिला चुके शेखावत अब MCD और गुजरात चुनाव में दिखा रहे हैं दमखम राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर सतीश पूनियां बोले-यथा राजा तथा प्रजा इधर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंत्री रमेश मीणा और बीकानेर कलेक्टर के बीच हुए विवाद के लिए सीएम गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है. पूनिया ने कहा कि कार्यपालिका और विधायिका का टकराव प्रदेश का विकास ठप कर रहा है. उन्होंने यथा राजा तथा प्रजा का कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि सुखाड़िया और भैरोंसिह शेखावत के जमाने की आज भी ब्यूरोक्रेसी से लेकर बेहतरीन तालमेल की राजनीतिक गलियारों में मिसाल दी जाती है. लेकिन गहलोत इस बारे में विफल साबित हो चुके हैं. मंत्री बेलगाम हैं और अफसरों पर बिना वजह हमले कर रहे हैं. जबकि जनता सब सच जानती है. कलक्टर को बाहर निकालने से आईएएस नाराज काबिलेगौर है कि पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने बीकानेर में एक कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को हॉल से बाहर निकाल दिया था. दरअसल, मीणा मंच से भाषण दे रहे थे. उस वक्त कलेक्टर मोबाइल फोन पर बात करने लगे. इससे मीणा नाराज हो गए और उन्होंने कलेक्टर से कहा कि आप यहां से जाइये. तब कलेक्टर बाहर चले गए. बाद में लोगों के बुलाने पर वापस आ गए. उधर, आईएएस एसोसिएशन ने घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok Gehlot Government, Gulab Chandra Kataria, Jaipur news, Rajasthan news in hindi, Satish PooniaFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 17:49 IST