न हर‍ियाणा न ही पंजाब और न UP द‍िल्‍ली में इस धुंध का असल ज‍िम्‍मेदार कौन

Stubble Burning: दिल्ली इस वक्त गैस चेंबर बन गई है. पराली जलाने से होने वाले धुएं ने पूरी दिल्ली को घेर रखा है. मगर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पराली जलाने की ज्यादा घटनाएं हो रही हैं. जिससे दिल्ली की हवा में जहर घुल रहा है.

न हर‍ियाणा न ही पंजाब और न UP द‍िल्‍ली में इस धुंध का असल ज‍िम्‍मेदार कौन
नई दिल्ली. सेटेलाइट इमेज के मुताबिक भारत के पंजाब के मुकाबले पाकिस्तान के पंजाब में ज्यादा पराली जलाई जा रही है. दिल्ली गैस चैंबर बना हुआ है और कहीं ना कहीं पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को लेकर भी आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. मगर चंडीगढ़ पीजीआई और पंजाब यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में एक बात सामने आई है कि भारत के पंजाब के मुकाबले पाकिस्तान के पंजाब में ज्यादा पराली जलाई जा रही है. इसकी पुष्टि सैटेलाइट इमेज कर रही है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के पंजाब में पराली जलाई जा रही है. हालांकि पीजीआई के रिसर्च डॉक्टर रविंद्र खैवाल का कहना है कि पंजाब और हरियाणा में पिछले साल के मुकाबले पराली कम जली है. हरियाणा में अब तक 24 फीसदी और पंजाब में 40 फीसदी कम पराली 1 सितंबर से मौजूदा समय तक जली है. हालांकि उनका कहना है कि अभी पराली जलाने का पीक सीजन आना बाकी है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार पंजाब में कम पराली जलेगी. अगर आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में 1 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर तक पराली जलाने के 840 मामले सामने आए हैं. जबकि पंजाब मे 1 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर तक 1175 मामले सामने आए हैं. वहीं अकेले पाकिस्ता के पंजाब में पराली जलाने के 2000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस देखा जाए तो पाकिस्तान का पंजाब प्रांत दिल्ली की हवा को प्रदूषित करने में सबसे ज्यादा योगदान कर रहा है. पाकिस्तान की हवा आकर दिल्ली की हवा को जहरीली बना रही है. फूट या कोई नई साज‍िश… पाक‍िस्‍तान में ये क्‍या हो रहा है? कश्‍मीर में 7 लोगों की मौत के बाद आख‍िर पहली बार हुआ ये? पाकिस्तान ने प्रदूषण से निपटने के लिए 71 किसानों को गिरफ्तार भी किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पंजाब पुलिस ने पराली जलाने, कचरा जलाने और प्रदूषण से जुड़े अन्य उल्लंघनों से जुड़ी 182 शिकायतें दर्ज की हैं. वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब के मुताबिक कम से कम 71 लोगों को इनसे जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया है. स्मॉग से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने के लिए संसाधन मुहैया कराए गए हैं. Tags: Air pollution, Delhi air pollution, India pakistan, Stubble BurningFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 21:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed