CBSE बोर्ड स्कूल में 1 क्लास में कितने बच्चों को एडमिशन मिलता है जानिए नियम

CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी क्लासेस में स्टूडेंट्स की संख्या को लेकर नए नियम जारी किए हैं. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को नया फैसला मानना होगा. सीबीएसई बोर्ड का यह नोटिस cbse.gov.in पर उपलब्ध है. इसमें स्पष्ट लिखा है कि सीबीएसई बोर्ड स्कूल के एक क्लास में कितने स्टूडेंट्स बैठ सकते हैं.

CBSE बोर्ड स्कूल में 1 क्लास में कितने बच्चों को एडमिशन मिलता है जानिए नियम
नई दिल्ली (CBSE News). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लगातार चर्चा में है. सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020 को जल्द लागू करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही यह खबर भी आ रही है कि अगले सत्र से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार होगी. अगर आप सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जानिए इसमें हर क्लास में कितने स्टूडेंट्स होते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में हर क्लास में 45 स्टूडेंट्स बैठ सकते हैं (CBSE Board Schools Class Strength). इसे सीबीएसई बोर्ड का नया फैसला बताया जा रहा है. लेकिन इस बाबत सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर भी इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नजर नहीं आई है. CBSE Board Schools: एक क्लास में कितने बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं? देशभर में 24 हजार से ज्यादा स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं. इनके अलावा 26 अन्य देशों में भी सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध 240 स्कूल हैं. यह जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर मौजूद है. इसके साथ ही इस वेबसाइट पर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी काफी जानकारी भी दी गई है. इसके मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के हर क्लास के हर सेक्शन में 40 स्टूडेंट्स बैठ सकते हैं. क्लास में हर बच्चे को 1 वर्ग मीटर फ्लोर एरिया का स्पेस उपलब्ध करवाना भी जरूरी है. CBSE Board Affiliation: सीबीएसई बोर्ड क्लासरूम का साइज कितना होना चाहिए? सीबीएसई बोर्ड के हर क्लास का न्यूनतम आकार 8 मी.x 6 मी. होना चाहिए (लगभग 500 वर्ग फुट). हर क्लास, हर सेक्शन के लिए एक अलग कमरा अलॉट किया जाना जरूरी है. हर स्टूडेंट को न्यूनतम फ्लोर एरिया कम से कम 1 वर्ग मीटर मिलना चाहिए. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में म्यूजिक, डांस, आर्ट्स और स्पोर्ट्स से जुड़े अलग-अलग कमरों के साथ ही एक मल्टीपर्पस हॉल भी जरूर होना चाहिए. सीबीएसई बोर्ड की संबद्धता हासिल करने से पहले ये आवश्यकताएं पूरी करना जरूरी है. Tags: Cbse board, Cbse news, School educationFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 15:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed