तेल के खेल में घिरा रूस EU ने लगाया बैन जानें PM मोदी से कब मिलेंगे पुतिन

EU Sanctions on Russia: यूरोपीय यूनियन ने रूस के तेल व्यापार पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इससे व्लादिमीर पुतिन की आर्थिक रणनीति को बड़ा झटका लगा है. हालांकि इन प्रतिबंधों को भारत के लिए फायदा वाला माना जा रहा है. ऐसे में सबकी नजर अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की मुलाकात पर टिकी है.

तेल के खेल में घिरा रूस EU ने लगाया बैन जानें PM मोदी से कब मिलेंगे पुतिन