डोकलाम के पास चीनी सड़क निर्माण पर सरकार की पैनी नजर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
डोकलाम के पास चीनी सड़क निर्माण पर सरकार की पैनी नजर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
Government keeps a constant watch on all developement in China inroad near doklam: डोकलाम के पास चीन द्वारा सड़क निर्माण कराए जाने की खबर के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि सरकार इसपर पैनी नजर बनाए हुई है. हम वह हर तरह के कदम उठा रहे हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है.
नई दिल्ली. भारत ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रम पर नजर रखता है. डोकलाम के आसपास चीन के गांव बसाने से जुड़ी खबरों को लेकर विदेश मंत्रालय का यह बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ने कहा कि सरकार ऐसे मामले में उसके अनुरूप जरूरी कदम उठाती है. उन्होंने कहा, हम उन सभी घटनाक्रम पर नजर रखते हैं जिनका राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है और इसके अनुरूप कदम उठाते हैं.
बागची से उन खबरों के बारे में पूछा गया जिसमें एक नये उपग्रह चित्र में भूटान के डोकलाम इलाके के पूर्व में चीनी गांव के निर्माण किये जाने की बात कही गई है. डोकालाम इलाके में भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक गतिरोध रहा था जब चीन ने उस क्षेत्र में सड़क का विस्तार करने का प्रयास किया था, जिस पर भूटान ने अपना दावा जताया था. एनडीटीवी ने मंगलवार को एमएएक्सएआर द्वारा लिया गया चित्र जारी किया था. इस खबर के बाद विपक्षी दल सरकार की आलोचना कर रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: China, Doklam controversy, India, MEAFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 21:38 IST