नाराज BJP नेताओं को मनाने में लगे राम माधव पार्टी नहीं लेना चाहती कोई रिस्क

Jammu- Kashmir Assembly Elections: जम्मू और कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में दोबारा फेरबदल किया है. पार्टी के नेताओं की नाराजगी को देखते हुए राम माधव को असंतुष्टों को समझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नाराज BJP नेताओं को मनाने में लगे राम माधव पार्टी नहीं लेना चाहती कोई रिस्क
नई दिल्ली. ऐसा पहली बार हो रहा था कि उम्मीदवारों का ऐलान कर बीजेपी को पीछे हटना पड़ा. जम्मू- कश्मीर में कुछ ऐसा ही हुआ. पहली लिस्ट जारी करने के थोड़ी देर बाद ही वापस ले ली गई. इससे राज्य में भारी बवाल हो गया. फिर थोड़े बदलावों के बाद फिर से लिस्ट जारी की गई. इससे साफ हो गया कि धारा 370 हटने के बाद होने जा रहे पहले चुनाव में पार्टी आलाकमान कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. टिकट बंटवारे के बाद रूठना और मनाना तो चलता ही रहता है. कई पुराने और वरिष्ठ नेताओं का टिकट कटने से नाराजगी बढ़ रही थी. नाराज नेता चुनाव में बीजेपी उम्हमीदवारों को हराने की चेतावनी दे रहे थे. ऐसे में आलाकमान को लगा कि पूर्व महासचिव राम माधव का पुराना अनुमव काम आ सकता है. जाहिर है कि मनाने में अगर वरिष्ठ नेता लगें तो नाराज पक्ष में थोड़ी नरमी तो आ ही जाती है. अब राम माधव चुनाव प्रभारी हैं. अरसे बाद वनवास से पार्टी में लौटे राम माधव ने अपने पुराने संबंधों के सहारे रूठे नेताओं को गुपचुप मनाने का काम शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक राम माधव जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के नेताओ से मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर कर रहें हैं. जम्मू कश्मीर चुनाव- कभी थे जमात ए इस्लामी में, अलगाववादी नारे लगाते रहे, अब लड़ रहे हैं चुनाव, अफजल का भाई भी उतरेगा मैदान में राम माधव ने सत्य शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता, रोहित दुबे, वैष्णोदेवी जिला अध्यक्ष ओमी खजूरिया से मुलाकात की है. सूत्र बता रहे हैं कि राम माधव आज पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह से मुलाकात करेंगे. बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है. राज्य में तीन चरणों के मतदान होने हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में राम माधव ने टिकट बंटवारे, प्रचार से लेकर सरकार बनवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उसी अनुभव का फायदा उठाने के लिए आलाकमान ने इस बार राम माधव को लगाया है. जाहिर है राम माधव पहले दिन से ही काम में जुट गए हैं ताकि जीत सुनिश्चित की जा सके. Tags: BJP, BJP Jammu Kashmir, Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir election 2024FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 08:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed