PM मोदी के बाद अब CM योगी अयोध्या के इस मंदिर की करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

राम सेवक पुरम में राम मंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवकों के सम्मान में एक मंदिर बनाया गया है, जो दक्षिण भारत की शैली पर बना है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा की मानें तो यह मंदिर भी बहुत खास होगा.

PM मोदी के बाद अब CM योगी अयोध्या के इस मंदिर की करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बालक राम के विराजमान होने के बाद राम भक्तों को अब एक और मठ मंदिर के दर्शन होंगे. यानी कि राम मंदिर की कार्यशाला रामसेवक पुरम में दक्षिण भारत की शैली पर बन रहे शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं. उस शिव मंदिर में पूरा शिव परिवार एक साथ विराजमान होगा. उस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पूजन अर्चन 1 सितंबर से शुरू होगा और 5 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 सितंबर को अयोध्या के दौरे पर राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल की पुण्यतिथि  पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. राम सेवक पुरम में राम मंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवकों के सम्मान में एक मंदिर बनाया गया है, जो दक्षिण भारत की शैली पर बना है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा की मानें तो यह मंदिर भी बहुत खास होगा. रामसेवक पुरम में राम मंदिर आंदोलन का केंद्र है. यहां पर राम सेवकों  के ठहरने की  व्यवस्था की गई थी. रामसेवक पुरम में ही कारसेवकों ने 100 दिन का यज्ञ किया था. हुतात्मा कार सेवकों के सम्मान में इस मंदिर का निर्माण हुआ है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोक सिंघल के पुण्यतिथि जयंती के मौके पर करेंगे. हालांकि आपको बताते चलें कि बीते 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, तो अब राम मंदिर की कार्यशाला रामसेवक पुरम में दक्षिण भारत की शैली पर बने शिव मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 सितंबर को करेंगे. विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि रामसेवक पुरम में एक मंदिर का निर्माण किया गया है, जो दक्षिण भारतीय शैली पर बनाया गया है राम मंदिर आंदोलन के समय रामसेवक पुरम में कार सेवकों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी. रामसेवकों के द्वारा 100 दिन का यज्ञ किया गया था. उसी दौरान गोधरा कांड भी हुआ था. राम भक्त की स्मृति में रामसेवक पुरम में यह मंदिर का निर्माण हुआ है. 5 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव के मौजूदगी में अयोध्या के संत महंतों के साथ भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. नगर निगम के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि 5 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा प्रस्तावित है. प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री कार सेवक पुरम और रामसेवक पुरम जाएंगे. अयोध्या धाम में मुख्यमंत्री के आवागमन मार्ग को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. वीआईपी मूवमेंट के दरमियान किसी भी आगंतुक तीर्थ यात्री और श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो इसका प्रयास किया जाता है. Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 08:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed