इस फूल की खेती से मालामाल हो रहे किसान बस करनी है इस ट्रिक से आपको भी खेती

सहारनपुर का एक किसान फूलों की खेती कर मालामाल हो गया. हम बात कर रहे हैं सहारनपुर के तीतरों के रहने वाले एक किसान विक्की सैनी की. किसान ने 8 से 10 साल पहले एक से दो बीघा खेत में गेंदा फूल की वैरायटी गेंदी की खेती शुरू की थी. गेंदी फूल न सिर्फ कम खर्च में अच्छा लाभ देता है. बल्कि भूमि की उपजाऊ शक्ति को बरकरार रखने में भी अहम भूमिका निभाता है. जिससे किसानों को गेंदी फूल का दोहरा फायदा मिलता है.

इस फूल की खेती से मालामाल हो रहे किसान बस करनी है इस ट्रिक से आपको भी खेती