Cheque Rule : Lakh की जगह लिख दिया Lac तो क्या कैंसिल हो जाएगा चेक
Cheque Rule : देश में बड़ी संख्या में लोग अभी भी चेक के माध्यम से पैसे का लेनदेन करते हैं. आमतौर पर चेक का उपयोग बहुत बड़ी रकम के लिए किया जाता है. हालांकि, चेक का उपयोग करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. चेक लिखते समय जरा सी गलती होने पर भी चेक कैंसिल होने की संभावना बनी रहती है.चेक भरते समय रकम को संख्या और शब्दों दोनों में लिखना जरूरी होता है.
