केरल को 5 में से 3 पद्म विभूषण दक्षिण भारत के खाते में 40 अवॉर्ड इस साल कौन सा राज्‍य अव्‍वल

Padam Awards 2026 Latest Update: गणतंत्र दिवस 2026 पर घोषित 131 पद्म पुरस्कारों में महाराष्ट्र 15 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. हालांकि असली चर्चा दक्षिण भारत की है जिसने कुल 40 पुरस्कार जीते. केरल के खाते में 5 में से 3 पद्म विभूषण आए जिनमें दिग्गज वामपंथी नेता भी शामिल हैं. तमिलनाडु 13 पुरस्कारों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. आगामी चुनावों को देखते हुए केरल, तमिलनाडु और बंगाल में इन पुरस्कारों के गहरे सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

केरल को 5 में से 3 पद्म विभूषण दक्षिण भारत के खाते में 40 अवॉर्ड  इस साल कौन सा राज्‍य अव्‍वल