उदयपुर पहुंचे बाहुबली फेम कालकेय प्रभाकर ‘द रिटर्न ऑफ़ द आर्मीमैन’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से की बातचीत

Udaipur News: बाहुबली फिल्म में कालकेय योद्धा की भूमिका से मशहूर अभिनेता प्रभाकर उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘द रिटर्न ऑफ़ द आर्मीमैन’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस मौके पर प्रभाकर ने फिल्म के विषय, अपने किरदार और शूटिंग अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म देशभक्ति और एक सैनिक के जज़्बे को दर्शाती है. उदयपुर की खूबसूरती से प्रभावित अभिनेता ने शहर के दर्शकों का धन्यवाद भी किया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बाहुबली के बाद मिले अनुभव और साउथ व हिंदी सिनेमा के बदलते ट्रेंड पर भी खुलकर चर्चा की.

उदयपुर पहुंचे बाहुबली फेम कालकेय प्रभाकर ‘द रिटर्न ऑफ़ द आर्मीमैन’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से की बातचीत