ओडिशा में महिला की हत्या के बाद हिंसा 150 घरों में लगाई आग आज बुलाई बैठक
मलकानगिरि में लेक पडियामी की हत्या के बाद आदिवासी भीड़ ने बांग्लादेशी मूल की बस्ती एमवी-26 में 150 घरों में आग लगा दी. हालातों को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी..